Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 59 बोरी यूरिया पुलिस ने बरामद किया

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी खुनुवां के जवानों ने मंगलवार रात सीमा से सटे मदरहना खास गांव के टोला शिवानगर के पास के बाग अलग-अलग स्थानों पर रखी गई 59 बोरी यूरिया खाद बरामद की। लिखापढ़ी करके बरामद खाद को खुनुवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी के इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर स्थित पिलर संख्या 554/50 के सामने मदरहना खास के टोला शिवानगर के आम के बाग के पास पहुंची। इससे तस्करों में भगदड़ मच गई। वह अपनी-अपनी बाइक लेकर भागने लगे। बाग व आसपास के खेतों की छानबीन की तो 59 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। बरामद यूरिया को कस्टम एक्ट तहत कार्रवाई कर खुनुवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। गश्ती पार्टी में सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल अभय कुमार, संजय कुमार शामिल रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »