राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन आज
-दूसरे दिन भी गौतम बुद्धनगर, लखनऊ और सैफई के तैराकों रहा दबदबा
-पांच स्वर्ण के साथ 23 पदकों को जीतकर कुशीनगर के खिलाड़ियों ने जीता दिल
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन रविवार को भी छह खिलाड़ियों ने नौ रिकॉर्ड तोड़ दिए। दूसरे दिन भी गौतम बुद्धनगर, लखनऊ और सैफई के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा है। हालांकि, गोरखपुर जोन की टीम कुशीनगर के खिलाड़ियों ने दर्शकों का दिल जीता।
कुशीनगर के पोखरे में प्रैक्टिस करने वाले कुशीनगर के तैराकों ने दूसरे दिन तीन स्वर्ण सहित 14 पदक जीते, जबकि दो दिन में इस टीम ने पांच स्वर्ण सहित 23 पदकों पर कब्जा जमा लिया था। संसाधनों के अभाव में तरक्की के ट्रैक पर बढ़ने वाले इन खिलाड़ियों की खूब सराहना हुई। दूसरे दिन गौतम बुद्धनगर ने 15 स्वर्ण सहित 33 पदक, स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने सात स्वर्ण 23 पदक और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने छह स्वर्ण सहित 15 पदक जीते। इनके साथ मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, भदोही व साईं हॉस्टल लखनऊ के तैराकों ने भी पदक जीते।
इन्होंने तोड़े रिकार्ड
सैफई के अजीत यादव ने 100 मीटर बटर फलाई में ग्रुप तीन में 1.15.91 माइक्रो सेकेंड में तैरकर अपना ही रिकॉर्ड 1.17.18 माइक्रो सेकेंड का रिकार्ड तोड़ा।
गौतम बुद्ध नगर की अमेरिस पटेल ने 100 मीटर बटर फलाई में ग्रुप तीन में 1.28.63 माइक्रो सेकेंड में तैरकर अपना की रिकॉर्ड 2.12.19 माइक्रो सेकेंड का रिकार्ड तोड़ा।
गौतम बुद्ध नगर की अमेरिस पटेल ने 200 मीटर आईएमए में ग्रुप तीन में 3.17.47 माइक्रो सेकेंड में तैरकर अपना ही बनाया हुआ रिकॉर्ड 4.10.28 माइक्रो सेकेंड का रिकार्ड तोड़ा।
गौतम बुद्धनगर की सुहानी जैन ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल ग्रुप एक में 2.21.89 माइक्रो सेंकेंड में तैरकर मेरठ की नव्या सिंघल का 2.25.27 माइक्रो सेंकेंड का रिकॉर्ड तोड़।
परिणाम
फ्रीस्टाइल 800 मीटर में जूनियर बालक वर्ग के ग्रुप एक में क्षितिज गोयल गौतम बुद्ध नगर ने प्रथम, सूरज यादव स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने द्वितीय, राज चौहान स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा के ग्रुप दो में भदोही के विश्वनाथ आनंद ने प्रथम, सत्यम साहनी वाराणसी ने द्वितीय प्राप्त किया।
800 मीटर फ्रीस्टाइल में जूनियर बालिका वर्ग के ग्रुप एक में सुहानी जैन गौतम बुद्ध नगर ने प्रथम, इशिता सिंह गैतम बुद्ध नगर ने द्वितीय जबकि ग्रुप दो में गीतिका चौहान गौतमबुद्ध नगर ने प्रथम, शीतल निषाद लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में जूनियर बालक वर्ग के ग्रुप एक में मंजीत विश्वकर्मा कुशीनगर ने प्रथम, आदित्य प्रताप सिंह गौतम बुद्धनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप दो में शुभम चौहान स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने प्रथम, हिमांशु सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने द्वितीय हासिल किया।
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में जूनियर बालिका वर्ग के ग्रुप एक में त्रिष्णा वागमारे गौतम बुद्धनगर ने प्रथम, दीपशिखा स्पोर्ट्स काॅलेज लखनऊ ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप दाे में शैला गौतम बुद्ध नगर ने प्रथम, अर्पिता सिंह गाजियाबाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बटर फ्लाई में सब जूनियर बालक वर्ग के ग्रुप तीन में अजीत यादव स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने प्रथम, अपूर्ण गुप्ता साई हास्टल लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग से अंबरीश पटेल गौतम बुद्धनगर ने प्रथम, सांची तिवारी साई हॉस्टल लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर इंडीविजुअल मिडले में जूनियर बालक वर्ग में विराट चौहान कुशीनगर ने प्रथम, नितिश सहानी भदोही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप दो में हिमांशु सिंह स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ ने प्रथम, शुभम चौहान स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर इंडीविजुअल मिडले में जूनियर बालिका वर्ग में ग्रुप एक में धनन्या अंबेडकर नगर ने प्रथम, स्नेहा पटनायक गौतम बुद्ध नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप दो में शैला गौतम बुद्धनगर ने प्रथम, शीतल निषाद स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर इंडीविजुअल मिडले में सब जूनियर बालक वर्ग में अजीत यादव स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने प्रथम व अनुराग चौहान कुशीनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप चार के बालक वर्ग में राघव यादव स्पोर्टस हॉस्टल लखनऊ ने प्रथम व मानश सिंह अयोध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर इंडीविजुअल मिडले में सब जूनियर बालिका वर्ग में ग्रुप तीन में अमेरिस पटेल गौतम बुद्धनगर नग प्रथम व प्रिया चौहान कुशीनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रुप चार में दिव्या चौहान स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने प्रथम, परी तिवारी साई हॉस्टल लखनऊ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।