सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु में प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ सोमवार को जांच अभियान चलाया गया। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि पॉलिथीन का प्रयोग न करें। टीम ने सात किलो पॉलिथीन जब्त करके कार्रवाई की चेतावनी दी।
ईओ संदीप कुमार ने बताया कि बर्डपुर कस्बे में दुकानों की जांच की गई। लोगों से अपील की गई कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग कदापि न करें। कुछ दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया है। इसके बावजूद नहीं सुधार हुआ तो जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार के निर्देशों का सभी को पालन करना चाहिए। छापे की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सूरज प्रताप सिंह, सर्वजीत कुमार, पंकज यादव, अकबर अहमद, सोनू यादव, शम्स अहमद आदि मौजूद रहे। संवाद