Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 75 छात्राओं को किया गया सम्मानित

डुमरियागंज। कुल्लीयतुल तैयबात निस्वा कॉलेज में मंगलवार शाम तकरीब रिदाये फजीलत एवं पुरस्कार वितरण समारोह में 75 छात्राओं को सम्मानित किया गया। फजीलत (स्नातक स्तर) की पढ़ाई पूरी कर चुकी छात्राओं को रिदा और कुरान पाक देकर सम्मानित किया गया।

अब्दुल शकूर चौधरी ने कहा कि आज 75 छात्राएं फजीलत की पढ़ाई पूरी करके डिग्री हासिल कर रही हैं। प्रधानाचार्य अब्दुल हफीज नदवी और इंजीनियर इरशाद अहमद, डॉक्टर फैजान अहमद ने कहा कि इंसान की जिंदगी में शिक्षा का बहुत महत्व है। मुस्लिम कौम के लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा मोबसरा ने कलाम पाक की तिलावत करके किया। जिसके बाद नाते पाक मरियम और स्वागत गीत मुबसीरा ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता अतीक असद नदवी और संचालन जमाल अहमद खान ने किया। इस दौरान शमीम बानो, इंजीनियर इरशाद अहमद खान, डॉ फैजान अहमद, अफजाल अहमद, अब्दुल मुईद खान, मलिक निसार अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अयूब, रेहाना, शबाना फिदा, शहजाद, आबिद, शाहिद मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »