थाना क्षेत्र के कबरा गांव निवासी घनश्याम गुप्ता की आर्थिक तंगी उनकी बेटी की शादी में बड़ी बाधा बन रही थी। थाने मेंं चौकीदार के रूप में कार्यरत घनश्याम के चार बेटियां हैं। तंगहाली के चलते वह किसी तरह से अपना घर चलाने में सक्षम थे। दो बेटियों की शादी करने में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो चुकी थी और तीसरी बेटी की शादी मंगलवार को तय थी। बेटी को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा था, जिसकी चिंता में वह परेशान चल रहे थे।
इसकी जानकारी जब थाने के स्टॉफ को हुई तो एसओ राजेश कुमार शुक्ला, अपने सभी साथियों के साथ सक्रिय हो गए। खुद आगे आकर आर्थिक सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया तो पूरा थाना परिवार इस नेक कार्य में शामिल हो गया। बेटी की शादी में दिए जाने वाले उपहारों की खरीदारी की गई और बरातियों के स्वागत से लेकर खानपान तक की व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं पूरे स्टॉफ ने समय से पहुंचकर बरातियों की आवभगत की और बरातियों के साथ बेटी को विदा किया।