Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गैस सिलिंडर की पाइप में लगी आग, झुलसने से किशोरी की मौत

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के गोनहा ताल चौराहे पर शनिवार रात करीब 10 बजे गैस सिलिंडर की पाइप में आग लगने से झुलसी किशोरी (15) की मौत हो गई। बेटी को बचाने गई मां भी झुलस गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि झुलसी हुई मां का इलाज कराया जा रहा है।

गोनहा ताल चौराहे पर विनोद अग्रहरी ने बताया कि उनकी पुत्री निधि अपने मकान के प्रथम तल के गैलरी में भोजन बना रही थी। चावल बनाने के लिए प्रेशर कुकर में चावल डालकर गैस चूल्हे पर रखी और ज्यों ही गैस चूल्हे को माचिस लगाई तो गैस सिलिंडर की पाइप में लीकेज होने से जलने लगा। वह आग बुझाने का प्रयास करने लगी और उसके कपड़े में आग लग गई। अपने बचाव के लिए बिस्तर से लिपट गई, जिससे पूरा कमरा आग की चपेट में आ गया और जलने लगा। उसे बचाने पहुंची उसकी मां के हाथ का पंजा पूरी तरह झुलस गया है, चीख पुकार सुनकर परिजन व चौराहे के लोग इकट्ठा हो गए। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। कमरे की आग बुझाई गई तो निधि की झुलसने से मौत हो चुकी थी।

विनोद के चार संतानों में निधि सबसे छोटी पुत्री थी। यह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटियरिया के मूल निवासी थे। गोनहा ताल चौराहे पर एक छोटा सा मकान बनाकर रहते थे। उसी मकान में चाय-पकौड़ी एवं सब्जी की दुकान चलाते थे, जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। आग लगने के कारण घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गए।
घटना के समय इकट्ठा लोगों में से किसी व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड आग बुझने के बाद पहुंची, हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। बांसी कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »