Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अब्दुल वाहिद का हज यात्रियों के मॉनिटर के रूप में चयन

डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के ग्राम बगहवा निवासी अब्दुल वाहिद अलीगी का चयन हज यात्रा पर जाने वालों के मॉनिटर के रूप में चयन हुआ है। प्राथमिक विद्याल, गुलरिया शिक्षक पद पर कार्यरत अब्दुल वाहिद का चयन उप्र राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा किया गया है। हज यात्रा पर प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के सहायता एवं मार्गदर्शन करने के लिए वह मदीना और मक्का में हज के अरकान पूरा करने के दौरान देखभाल का कार्य करेंगे। प्रधानाध्यापिका शाहीन अख्तर, मौलाना फरोग अहमद, कारी जमील अहमद मुफ्ती, निजामुद्दीन, डॉ. शकील अहमद, मलिक जैद अहमद, डॉ. सरवर जर्रार कादरी, रिजवान अहमद, अकील अहमद, मौलाना मुस्लिम ने खुशी जाहिर की है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »