कपिलवस्तु। सीमा से सटे नेपाल के बुटवल में सोना तस्करी के संदेह में सोमवार को दो आभूषण की दुकानें सील कर दी गई। नेपाल के कालीदह से भारत ले जाते समय करीब दो किलो सोना पकड़े जाने की घटना को देखते हुए नेपाल पुलिस और कस्टम ने यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, 25 जून को नेपाल की संयुक्त पुलिस टीम ने ईंट की तरह रंग व आकार में करीब दो किलोग्राम की एक संदिग्ध वस्तु उस समय जब्त किया था, जब उसे रूपनदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका के कालीदह सीमा से भारत ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान ईंट जैसी वस्तु का वजन एक किलो 965 ग्राम सोना निकला था। सोना बरामद करने के दौरान गिरफ्तार किए गए दांग घोराही उप महानगर पालिका 10 के मानवानंद गिरि के बयान के आधार पर प्रारंभिक जांच में तस्करी में बालाजी और लक्ष्मीपति बालाजी सोने और चांदी की दुकानों की संलिप्तता का पता चला है। भैरहवा भंसार कार्यालय प्रमुख मनीराम अर्याल ने बताया कि जांच में संलिप्तता जाहिर होने के बाद दोनों दुकान को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।