Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पौने दो साल पहले बाढ़ में कटी थी सड़क, अबतक नहीं बन पाई

तुलसियापुर। शोहरतगढ़ क्षेत्र में बीते वर्षों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों व कटान स्थलों की अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे लोग दहशत में हैं कि इस बार फिर अगर ज्यादा पानी बरसा तो उनके ऊपर खतरा मंडराने लगेगा। हालत यह है कि पौने दो साल पहले बाढ़ में झुंगहवां-झुलनीपुर मार्ग आधे से ज्यादा कटकर पानी में बह गया था। इस मार्ग की भी अभी तक मरम्मत नहीं हो सकी है। इससे जहां लोग बाढ़ में तबाही की आशंका से ग्रस्त हैं वहीं, तीन या चार पहिया वाहनों का मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बंद है।

बढ़नी ब्लाक के तौलिहवा ग्राम पंचायत के इटहिया में वर्ष 2021 के सितंबर माह में बूढ़ी राप्ती नदी ने इटहिया के पास झुंगहवां-झुलनीपुर मार्ग को पूरी तरह से काट दिया था। तब से 21 माह बीतने के बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। कई बार मार्ग की मरम्मत की मांग के बावजूद बाइक व पैदल के अलावा मार्ग पर चारपहिया वाहन का आवागमन डेढ़ वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया। वहीं खैरी शीतल प्रसाद के मुरव्वनडीह टोले में जाने का कोई मार्ग नहीं है। बारिश में तो टोलेवासी अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं। तालकुंडा ग्रामपंचायत के तमकुहवा टोले पर मौजूद लोगों ने बताया कि तालकुंडा ग्रामपंचायत के चार टोले केवटलिया, सधुवानगर, जलापुरवा व गोनहा तो घोरही नदी के पूरब किनारे स्थित है और तमकुहवा नदी के पश्चिमी छोर पर स्थित है। टोले में जाने का कोई मार्ग नहीं है। यहां भी टोलेवासियों ने बताया कि बारिश में वह कहीं जा नहीं सकते।

हादसे वाली टूटी सड़क भी नहीं हुआ मरम्मत
ढ़ेबरुआ-डुमरियागंज मार्ग पर बिगौवा नाले के पास अक्टूबर 2022 में आई बाढ़ से सड़क का कुछ हिस्सा कट गया था और यहीं पर रिक्शा चालक पत्नी व दो पुत्रियों के साथ बाढ़ के बहाव में बह गया था। बाद में उनके शव बरामद हुए थे, वहां भी सड़क की स्थायी मरम्मत न करके केवल मिट्टी पाटकर व ऊपर खड़ंजा लगाकर छोड़ दिया गया।

21 माह पूर्व बाढ़ के दौरान बूढ़ी राप्ती नदी की कटान से झुंगहवा-झुलनीपुर सड़क इटहिया के पूरब कटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी जो अभी तक नहीं बनी। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

– चौधरी निसार अहमद, पूर्व प्रधान, तौलिहवा
पौने दो साल बीतने के बाद भी इटहिया के पास कटी सड़क की मरम्मत न होना सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही है। यह सड़क कई गांवों के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है।
– मो.रफीक, इटहिया

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से इस सड़क बनाने की मांग कई बार की गई। बाढ़ में पूरा प्रशासन नाव से टोले में आया भी था, तब भी कार्रवाई नहीं हुई। अब फिर बाढ़ का समय आ गया है लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। – मनबहाल मौर्य, मुरव्वनडीह

ढ़ेबरुआ-डुमरियागंज मार्ग पर तीन जगह कटान है, तुलसियापुर-कठेला मार्ग को भी मटियार के पास भी तीन जगह बाढ़ के बहाव ने काट दिया था। लेकिन केवल मिट्टी पाटकर काम चलाया जा रहा है।
– रिजवान अहमद, औदही कलां

सितंबर 2021 में कटे इटहिया के पास झुंगहवां-झुलनीपुर मार्ग व अक्टूबर में कटे दोनों मार्गों के कटान स्थल की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा।
– प्रभात पांडेय, जेई, पीडब्ल्यूडी

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »