सिद्धार्थनगर। शहर में बुधवार रात हुई बिजली कटौती के कारण कई मोहल्लों के लोगों की नींद पूरी नहीं हुई। पावर हाउस नौगढ़ में बंच कंडक्टर के टूटकर नीचे गिर जाने के कारण रात एक 1:45 बजे आपूर्ति ठप हो गई जो सुबह 6.50 बजे बहाल हो सकी।
पावर हाउस में खराबी हुई तो मुख्यालय फीडर के तहसील कार्यालय, साड़ी तिराहा, पकड़ी बाजार, हुसैनगंज, शास्त्रीनगर एवं रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गई थी। कुछ लोग पॉवर हाउस तो उन्हें तकनीकी खराब बता दी गई और वे मायूस लौट आए। गर्मी के साथ उमस ऐसी रही है कि घर में पंखा, कूलर बंद होते ही लोग बाहर निकलने लगे। भाेर में जब गर्मी कुछ कम हुई तो लोग गहरी नींद में थे और बिजली चली गई। इस कारण नींद पूरी नहीं हो सकी और कुछ लोग देर तक सोए। शास्त्री नगर कॉलोनी में बुधवार रात 1.45 बजे बिजली कट गई और उसके बाद लोग सुबह तक बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली विभाग के अनुसार ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई थी। लोगों ने शिकायत भी की, लेकिन रात में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
बिजली कटौती के कारण रात में सो नहीं पाया। रात में 1.45 बजे बिजली कट गई और सुबह तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। दिनभर कोई काम करने में मन नहीं लगा।
– रवि प्रताप, शास्त्रीनगर
——–
जब सबसे अधिक आवश्यकता है तो बिजली काट दी जा रही है। नियम के अनुसार शहर में 23.30 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन बिजली के बिना नींद पूरी नहीं हो पा रही है।
मो. अशरफ, आजादनगर
—-
आदेश है कि बिजली कटौती न की जाए, लेकिन जर्जर व्यवस्था के कारण निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। समझ में नहीं आ रहा है कि लोकल फॉल्ट है कि बिजली काटी जा रही है।
मो. हारुन, आजादनगर
——
आधी रात से बिजली नहीं मिली। ट्रांसफार्मर में खराबी आई तो उसे एक घंटे में ठीक दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नींद पूरी नहीं होने से काफी थकान महसूस हुई।
– दीनानाथ, शास्त्रीनगर—-
वर्जन—
पावर हाउस में बंच कंडक्टर टूटकर गिर गया था, जबकि शास्त्रीनगर में ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। बिजली कटते ही कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुट गए थे।
– आरके कुशवाहा, अधिशासी अभियंता