सिद्धार्थनगर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में शुक्रवार को हुए चुनाव में विकास खंड मिठवल के सेहरी बुजुर्ग के कुंवर व्रिकम सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। 13 डेलीगेट्स में कुंवर विक्रम सिंह ने ही अध्यक्ष पद पर नामांकन किया इसलिए वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि नेहा चौधरी उपाध्यक्ष चुनी गईं।
चुनाव अधिकारी बांसी उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने अध्यक्ष पद पर कुंवर विक्रम सिंह को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया। चुनाव में आशीष शुक्ला, उमेश प्रताप सिंह, अखिलेश, अवधेश कुमार, लाल आनंद प्रकाश, बीना सिंह एवं वंदना पासवान, महेंद्र लोधी, आहाना सिंह एवं राजकुमारी पांडेय डेलीगेट्स थे। इस मौके पर विधायक जय प्रताप सिंह, भाजपा के जिला संयोजक कन्हैया पासवान, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गोविंद माधव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, रिटायर कर्नल अभय सिंह मौजूद थे।