शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के चिल्हिया-पल्टादेवी मार्ग पर चिल्हिया कस्बे के साप्ताहिक बाजार स्थल के पास सोमवार की रात लगभग 12 बजे पांच दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखा लाखों रुपये की कीमत का समान व नकदी जलकर नष्ट हो गई। दो दुकानों में सो रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। आग की लपटों ने जब भीषण रूप लिया, तो अगल-बगल के लोग घर से निकल कर मार्ग पर आ गए।
शोरगुल सुनकर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया और आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मी जब तक पहुंचे, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। पीड़ितों के अनुसार उनकी सारी जमा पूंजी जलकर राख हो गई। वे दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मात्र दुकान की उनके जीवकोपार्जन का साधन था।
चिल्हिया निवासी दिलीप की पान की गुमटी, उजागिर व विनोद फूस का घर बनाकर जलपान सहित भोजनालय की दुकान, अमेरिका ने फूस का घर बनाकर लकड़ी, पल्ली, रस्सी की दुकान व ओमप्रकाश साइकिल रिपेयर की दुकान चलाता था। सोमवार की रात 12 बजे विनोद आग लगी देखकर पत्नी व बच्चे के साथ घर से निकल गया और शोर मचाने लगा। आसपास के लोग भी जुट गए, और आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकने लगे। इसी बीच चिल्हिया एसओ शिवधारी भी पहुंच गए थे, और दमकल विभाग को सूचित किया। इधर ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चालू कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नकदी सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।
इस संबंध तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी है। हल्का लेखपाल नरेंद्र कुमार को भेजकर लिखापढ़ी करवाकर रिपोर्ट तैयार कराई गई है, मानक के अनुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी।