Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अज्ञात कारणों से लगी आग, छह मवेशियों की मौत

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पंड़िया गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में झुलस कर पांच बकरियां व एक पांड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव निवासी पुल्लू निषाद अपने घर के सामने झोपड़ी बना कर भैंस, बकरियों को बांधते हैं। बुधवार को पशुओं को चारा पानी दे कर सभी परिजन दोपहर में सो रहे थे। इसी बीच अचानक झोपड़ी से धुंआ उठने लगा और हवा तेज होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आस पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लोगोंं ने आग के बीच से झोपड़ी में बंधे अन्य मवेशियों को किसी तरह से निकाला लेकिन पांच बकरियों व एक पांड़ा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम व एसओ त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस संबंध में तहसीलदार अरूण वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। हल्का लेखपाल से जांच कर रिपोर्ट मांगा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक सहायता के लिए कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »