Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अजान में वन विभाग ने पकड़ा अजगर का बच्चा

सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के अजान गांव में सोमवार की सुबह अजगर के 10 फीट के बच्चे को देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। आननफानन वन विभाग को सूचना दी गई। वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ लिया गया। ग्राम प्रधान की ओर से गांव के सटे पूरब नाले में मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा था। जिसमें खर पतवार को हटाने के दौरान कीचड़ में अजगर का बच्चा दिखा। शोर होने पर नाले के किनारे घास के अंदर चला गया। वन विभाग की टीम घास-फूस को हटाकर कर पकडऩे के बाद सिद्धार्थनगर लेकर चली गई। फारेस्टर शैलेंद्र यादव ने बताया कि अभी यह बच्चा है। बड़ा होने पर इसकी लंबाई और मोटाई और होती तब लोगों के लिए खतरा हो जाता।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »