शोहरतगढ़ क्षेत्र के पकड़ी- पिपरी मार्ग पर स्थित पुलिया हुई बदहाल
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के पकड़ी-पिपरी मार्ग पर विद्यालय के पास बनी पुलिया पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है। विभाग ने इस क्षतिग्रस्त पुलिया के नीचे ह्यूम पाइप डालकर छोड़ दी है, लेकिन इसकी स्थिति दुरुस्त करने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के पकड़ी- पिपरी मार्ग पर स्थित विद्यालय के पास नाले पर करीब 30 साल पहले पांच मीटर लंबी एवं डेढ़ मीटर चौड़ी पुलिया का निर्माण किया गया था। इस पुलिया से काफी संख्या में लोगों का आना जाना होता है। इसी मार्ग पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन से लोग आते-जाते हैं।एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी। करीब छह महीने पहले लोक निर्माण विभाग ने इस क्षतिग्रस्त पुलिया की जगह ह्यूम पाइप डालकर वैसे छोड़ दिया, लेकिन इसके निर्माण कार्य पर ध्यान नहीं दे रहा है। पुलिया के निर्माण के लिए कई बार शिकायत किया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। क्षेत्र के अजय कुमार चौधरी, बनारसी साहनी, संजय जायसवाल, लालचंद जायसवाल, चंदन कुमार उपाध्याय, डब्लू साहनी, दयादास, भल्लू निषाद, अशोक कुमार, सरवन कुमार जायसवाल, उदयभान साहनी आदि लोगों ने जल्द से जल्द इस पुलिया को बनाने मांग की है, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा मिल सके। लोक निर्माण विभाग के जेई अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि इस पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।