Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बाहर दर्द छोड़कर जमीन के अंदर दफन हुई दुष्कर्म का शिकार हुई युवती

शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई युवती का शव मंगलवार रात में दफन हो गया। दर्द झेलकर दम तोड़ने वाली युवती जमीन के अंदर दफन हो गई, जबकि वह बाहर भी दर्द छोड़ गई है। इस दर्द की समाज में चर्चा हो रही है तो लोगों की नम हो रही हैं और मन में गुस्सा आ रहा है। बीआरडी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात मौत के बाद मंगलवार रात 10 बजे गांव में शव पहुंचा तो दरिंदगी घटना की कल्पना करने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गईं। रात में ही शव को दफन कर दिया गया। गांव में पहले से मुस्तैद पुलिस ने शव को दफन करा दिया। शव दफन के बाद भी पुलिस प्रशासन ने उस गांव में एतिहातन के चलते चार जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। पूरे गांव में बिटिया की मौत के बाद गम का माहौल हैं। बुधवार को पूरे दिन में क्षेत्र हर छोटे व बड़े चौराहों इस घटना की चर्चा होती रही।

गंभीर चोट के कारण हुई युवती की मौत
पुलिस के अनुसार युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के ज्यादा हिस्से में गंभीर चोट दर्ज किया गया है।इस संबंध चिल्हिया एसओ ने बताया कि युवती की पोस्टमार्टम में एंटी माटम एंजरी आई है। वह 29 अप्रैल को सुबह गांव के बाहर बेहोश पड़ी मिली थी। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। जहा 60 घंटे तक आईसीयू में इलाज होता रहा।

डीएनए और फोरेंसिक सैंपल की जांच सामूहिक दुष्कर्म के बाद बेरहमी से मारापीटा गया था। मामले में वह बोल पाती तो घटना की इकलौती चश्मदीद गवाह थी, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर मिले कपड़े को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है, जबकि डीएनए सैंपल की जांच की जा रही है।