सिद्धार्थनगर। ब्लाॅक सभागार में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की ब्लाॅक इकाई डुमरियागंज की बैठक हुई। जिसमें वर्करों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
संगठन की प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी की अगुवाई में आयोजित बैठक में कई माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के रुके मानदेय को जल्द दिए जाने तथा अन्य समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग शासन-प्रशासन से की गई। प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा कि डुमरियागंज क्षेत्र की आंगनबाड़ी सहायिका चिनका, संगीता व शीलावती देवी सहित कई लोगों का मानदेय कई माह से नहीं आ रहा है। जिसके कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। कई बार लिखित एवं मौखिक डीपीओ एवं निदेशालय को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि बाल विकास पुष्टाहार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा बयान दिया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक से डेढ़ घंटा काम करती हैं जिसका सभी कार्यकत्रियां निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते मानदेय की बढ़ोतरी नहीं की तो आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में हम बहनें अपनी ताकत का एहसास कराने का काम करेंगी।
इस दौरान गीता देवी, उमा देवी, रीना देवी, विमला देवी, चन्द्रावती देवी, राधिका देवी, प्रियंका देवी, अनीता, शीला देवी, सुषील देवी, पूजा रावत, मंजू, सुनीता, गीता देवी, रोशन आरा, आमिना मौजूद रहीं।