सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना के बिस्कोहर चौकी पुलिस ने गोवध के मामले फरार चल रहे आरोपी को सोमवार की सुबह बिस्कोहर कस्बे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी बिस्कोहर राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नौ अप्रैल को बिस्कोहर-बलरामपुर सीमा पर 18 गोवंशीय पशु के साथ एक ट्रक व एक कार बरामद किया गया था। दस आरोपियों पर केस दर्ज हुआ था। इनमें अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य दो की तलाश की जा रही थी। इसी बीच फरार आरोपी बड़हरिया जनपद सिवान बिहार निवासी इरफान खान को मुखबिर की सूचना पर बिस्कोहर कस्बे से सोमवार को पकड़ लिया गया। संवाद