Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अटल योजना से सफल होंगे श्रमिकों के बच्चे

सिद्धार्थनगर। अगर आप श्रमिक हैं और श्रम विभाग में तीन साल पहले से पंजीकृत हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आर्थिक तंगी के कारण चाहते हुए भी बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं तो, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मंडल स्तर पर संचालित होने वाले अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसी सत्र में जुलाई माह से कक्षाएं शुरू होंगी। जिसके लिए श्रम विभाग में फार्म मिलेगा और वहीं पर आवेदन कर सकेेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के जरिए बच्चों का चयन होता है। इसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। इसी के तर्ज पर सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय शुरू की है। यह विद्यालय मंडल स्तर पर बना है। यहां बस्ती मंडल मुख्यालय पर बस्ती जनपद के हरैया तहसील क्षेत्र के बसेवाराय गांव में बना है। जुलाई माह में सत्र शुरू होना है। इसमें मंडल के बस्ती के अलावा सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर के बच्चों का दाखिला होना है। इसमें श्रमिकों के बच्चों को दाखिला मिलना है। इसके अलावा उन बच्चों को दाखिला मिलेगा, जिनके मुखिया की कोरोना काल में मृत्यु हो गई है और निराश्रित हैं। उनका चयन प्रदेश के महिला कल्याण विभाग की ओर से दी गई सूची के आधार पर होगी। विद्यालय में दाखिला के लिए कवायद शुरू हो गई है। पांच मई से श्रम प्रवर्तन विभाग में आवेदन फार्म मिलेगा। इसके बाद फार्म भरकर यहीं पर जमा करना होगा। बाद में प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को चयन होगा। 40 सीट छात्र और 40 छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन फार्म कार्यालय से मिलेगा और यहीं पर जमा भी होगा। इसमें श्रमिक और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों को दाखिला मिलना है।

आवेदन के लिए यह जरूरी
आवेदन बच्चे के पिता श्रमिक हों और कम से कम तीन वर्ष पहले श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन हुआ हो। जिसका उनके पास प्रमाण पत्र हो। पंजीकृत श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को ही दाखिला मिल सकेगा। अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चे की आयु 1 मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होना चाहिए। वही आवेदन कर सकता है। कक्षा छह में दाखिला के लिए उसे प्रवेश दिया जाएगा।