Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: तानों से तंग आकर उर्मिला ने उठाया आत्मघाती कदम

सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के केशवार गांव निवासी उर्मिला की मौत फंदे से लटकने की वजह से होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शादी के 20 साल बाद भी बच्चा न होने के कारण उनके पति, ससुर और देवर ने ताने मारते थे। जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। मजबूर कर दिया था। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करके आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाने पर लाकर पूछताछ करके जेल भेज दिया है।

क्षेत्र के केशवार गांव निवासी उर्मिला पत्नी नारद की कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टा से लटकता शव बुधवार को मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बहन की शादी के लगभग 20 वर्ष हो गए थे। उसके बाद भी कोई संतान नहीं थी। आरोप लगाया था कि इस बात पर ससुराल वाले उन्हें लगातार ताना मारते थे। हर दिन वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहीं थीं। इस बात की जानकारी उर्मिला ने उन्हें दी थी। आरोप लगाया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना और तानों से तंग आकर ही बहन ने आत्मघाती कदम उठा लिया। तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीडऩ, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। एसओ खेसरहा शशांक कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तीनों को क्षेत्र के मरवटिया मोड़ से पुलिस ने दबोच लिया। थाने पर लाकर पूछताछ के बाद आरोपी ग्राम प्रधान ससुर, देवर और पति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »