Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: आयुष्मान कार्ड के फायदे बताए

सिद्धार्थनगर। बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के बर्डपुर नंबर 14 के पंचायत भवन पर शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई। आयुष्मान भारत की जिला कार्यक्रम समन्वय डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कार्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाया जा रहा है। इसमें पात्र लाभार्थियों का निशुल्क इलाज होता है। इसलिए सभी लोग कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें, जिससे कार्ड जारी हो सके और जरूरत पड़ने पर अच्छे अस्पताल में मरीज का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि इस योजना से अबतक न जाने कितने लोगों को लाभ मिल चुका है। सरकारी इसीलिए जागरुकता कार्यक्रम चला रही है कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान रवि चौधरी, पंचायत सहायक संदीप, एएनएम माला देवी आदि मौजूद रहीं। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »