Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: आजाद क्रिकेट क्लब सिकौथा की टीम का टूर्नामेंट पर कब्जा

बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर के हनुमान नगर में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर आजाद क्रिकेट क्लब सिकौथा की टीम ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। सिकौथा के खिलाड़ी रमाकांत कश्यप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया सोमवार को हुए फाइनल मैच आजाद क्रिकेट कल्ब सिकौथा व तूफान क्रिकेट क्लब ऊंवारे के बीच खेला गया। टॉस जीत कर ऊंवारे की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए ऊंवारे की टीम ने अपने साथी खिलाड़ी बब्बू के 70 रन के सहयोग से निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सिकौथा की टीम ने राजन के 55, हिमांशु के 45 व सलाम के 23 रनों की बदौलत 12.3 ओवरों में 136 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच में 5 विकेट लेने पर सिकौथा टीम के खिलाड़ी रमाकांत कश्यप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सागर गुप्ता ने विजेता टीम के कप्तान राजन गुप्ता को 11 हजार और उपविजेता टीम के कप्तान को 51 सौ रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान गयासुद्दीन, रवि कश्यप, रजा, गोलू, प्रशांत, दर्शन, अरुण आदि मौजूद रहे