Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडे, 17 घायल

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नीबी सुराहा में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का शोहरतगढ़ सीएचसी में इलाज करवाकर सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया। तहरीर के आधार पुलिस दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
क्षेत्र नीबी सुराहा गांव निवासी सुब्बा और मुनिया के बच्चों के बीच मंगलवार को तकरार हो गई। बच्चों का विवाद परिवारों तक पहुंचा तो लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों ने आपस में लाठी-डंडे से मारपीट कर ली। इसमें एक पक्ष से नसीमा खातून, सकीना, रेशमा, जंतुनिशा, जीत बहादुर, जियाउलाह, सुब्बा और दूसरे पक्ष से नूरजंहा, जैनब, सकीरा, आसिया, रुकसाना, मुस्ताक अहमद, रहमान, रेशमा, मुनिया, फिरोज घायल हो गए। उन्हें शोहरतगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया एक पक्ष के सुब्बा और दूसरे पक्ष की मुनिया के तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के सुब्बा, रमजान, मुनिया, जीतबहादुर, जलाल, फिरोज और भोला सहित एक अज्ञात पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »