Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बाढ़ से बचाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

डुमरियागंज। बाढ़ से बचाव की तैयारी को लेकर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने डुमरियागंज नगर पंचायत के पश्चिम तरफ बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने अधिकारियों से बांध की मरम्मत व उच्चीकरण किए जाने की मांग उठाई। जिससे नगर पंचायत के लोगों को बाढ़ से सुरक्षित किया जा सके।
एडीएम प्रमेंद्र कुमार ने एक्सईएन आरके सिंह, जेई ज्ञान शंकर, विमलेश, जेई अशोक कुमार भारती, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा के साथ नगर पंचायत के पश्चिम तरफ बांध की स्थिति देखी। जहां पिछले वर्ष नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बांध के करीब पानी पहुंच गया था और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बांध की पटाई व मरम्मत करके पानी को रोका गया था। लेकिन इस बीच लोगों में दहशत व भय का माहौल व्याप्त हो गया था। बांध पर लोग रात में जाग कर पहरा दे रहे थे। पिछली बार की स्थिति न दोहराई जाए। बचाव की तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने कहा कि पिछली बार जो स्थिति उत्पन्न हुई थी, वह दोबारा ना होने पाए। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाए। बांध के बीच बीच में जहां भी गैप हो गए हैं या टूट चुके हैं वहां तत्काल मरम्मत कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई जगह पानी भर जाता है। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के तमाम लोग मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »