Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: एक करोड़ से बदला जाएगा पल्टा देवी मंदिर का स्वरूप

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के पल्टा देवी मंदिर का सुंदरीकरण होगा। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत इस ऐतिहासिक मंदिर का चयन किया है। विधायक विनय वर्मा ने रविवार को पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट प्रभात सिंह ने मंदिर जाकर मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य से पहले निरीक्षण किया।

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत एक पर्यटन केंद्र को विकसित किया जाना है।अतिप्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर का जीर्णोद्धार एक करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा।

पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट प्रभात सिंह ने मंदिर की नई संरचना, मंदिर में आकर्षक कलाकृतियों के निर्माण के लिए माप व मंदिर के महंत घनश्याम गिरि से चर्चा की गई।मंदिर के महंत घनश्याम गिरि ने मंदिर के मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत चयनित होने पर इसे सराहनीय कार्य बताया। इस दौरान हरीराम निषाद, रामदास मौर्य,सुधाकर गिरि,अनिल कुमार मिश्र,तेजेन्द्र गिरि,राम निषाद,रामतीर्थ यादव आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »