सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र चेतरा गांव में बुधवार देर रात आम के बाग में आम तोड़ने से मना करने पर कुछ लोगों ने रखवाली कर रहे दो युवक को पीट दिया। पुलिस पीडि़तों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
शोहरतगढ़ कस्बे निवासी अब्दुल रहीम चिल्हिया थाना क्षेत्र के चेतरा गांव में आम के बाग की रखवाली करते हैं। बुधवार रात में कुछ लोग बाग में आकर आम तोड़ने लगे। उसका आरोप है कि जब इसका विरोध रखवाली करने वाले ने किया तो आम तोडऩे वालों ने उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में अब्दुल रहीम, जैस मोहम्मद घायल हो गए। बृहस्पतिवार को पीडि़ता अब्दुल रहीम ने चिल्हिया थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष चिल्हिया महेन्द्र चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है। एक नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संवाद