Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बाल विवाह मुक्त समाज अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

सिद्धार्थनगर। बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बालश्रम के विरुद्ध एक संस्था की ओर से मंगलवार को बर्डपुर कस्बे में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें नागरिकों एवं कपिलवस्तु कोतवाली पर पुलिसकर्मियों को बाल विवाह मुक्त सिद्धार्थनगर अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। संस्था के निदेशक राजेश मणि ने कहा कि बाल तस्करी, बालश्रम, बाल विवाह तथा बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर सिद्धार्थनगर जनपद को बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल श्रममुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर जिले में इन मुद्दों पर कार्य करने के लिए 50 गावों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया इसी तरह से सिद्धार्थनगर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज और गोरखपुर में भी इन मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कपिलवस्तु थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक शशि भूषण पांडेय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »