एसएसबी और एक संस्था की ओर से चलाया गया जागरूकता अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
कपिलवस्तु। गोरखपुर की एक संस्था ने रविवार को एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा में एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त सिद्धार्थनगर अभियान चलाया। इसमें ग्रामीणों बाल विवाह संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गईं।
संस्था के समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में बाल तस्करी, बालश्रम, बाल विवाह तथा बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सिद्धार्थनगर जनपद को बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल श्रम मुक्त जिला बनाया जा सके। इसके लिए जिले में इन मुद्दों पर कार्य करने के लिए 50 गांवों को चयनित किया गया है। इसके अलावा संस्था की ओर से कपिलवस्तु नगर पंचायत क्षेत्र के बुद्धनगर में उपस्थित नागरिकों को भी बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई। एसएसबी 43वीं वाहिनी अलीगढ़वा कंपनी कमांडर देशराज ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाजसेवी आनंद, जय प्रकाश सिन्हा, मिथलेश जायसवाल, चंद्रभान यादव, सत्यप्रकाश मद्धेशिया, राम गोपाल गुप्ता, घनश्याम यादव आदि मौजूद रहे।