सिद्धार्थनगर। रोडवेज ने जिले से वाराणसी जाने वाली बसों का संचालन गोरखपुर-आजमगढ़ हाइवे के बनने का हवाला देते हुए अप्रैल से बंद कर दिया है। जबकि, उसी मार्ग से गोरखपुर रोडवेज से वाराणसी के लिए बस आ-जा रही है। वाराणसी के लिए बस न चलने से काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ रहा है।
अप्रैल माह से बस सेवा बंद होने के कारण यहां से दर्शन व पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों को निराश होना पड़ रहा है। अब सिद्धार्थनगर से वाराणसी जाने के लिए यात्रियों को पहले गोरखपुर जाना पड़ रहा है। फिर वहां से बस या ट्रेन से यात्रा करनी पड़ रही है। सीधी सेवा न होने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यदि वाराणसी के लिए बस चलती तो जिले में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिलती। यदि वाराणसी बस जाती तो हर दिन 100 से अधिक यात्रियों को सुविधा प्राप्त होती। बस सेवा नहीं होने के कारण लोगों को रेलवे व निजी वाहनों के माध्यम से यात्रा करनी पड़ रही है।फिर खराब हो गई दो बसें
डिपो में दो बसें अब भी खराब पड़ी हैं। इसके पहले तीन बसें खराब थीं, जिन्हें गोरखपुर वर्कशाप में बनने के लिए भेजा गया था और ये बसें वापस आ गईं हैं। बताया जा रहा है कि दो बसों को खराब होने के कारण वाराणसी रूट पर बसों को नहीं भेजा जा रहा है।
नेशनल हाईवे पर पुलिया निर्माण के दौरान सड़क खराब होने से बसों की सेवा रोक दी गईं थीं। अब सड़क अच्छी हो गईं हैं, जल्द ही वाराणसी के लिए बस की सेवा शुरू हो जाएगी।