Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बंद हो गया मंडी मार्ग, बदले मार्ग से जाएंगे वाहन

सिद्धार्थनगर। शहर के नवीन मंडी मार्ग की मरम्मत शुरू हो गई है। इस कारण नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर ने बृहस्पतिवार को नगर हाइडिल तिराहे के पास रास्ता बंद कर दिया। अब शुक्रवार को मंडी में जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया जाएगा।

इस मामले में नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्रा व कृषि मंडी परिषद के सचिव को पत्र लिखकर जानी दी है। हर दिन सुबह मंडी में 300 से अधिक वाहनों का आना जाना होता है। इस मामले में एसडीएम ने थानाध्यक्ष सदर सतीश सिंह को निर्देश दिया है कि यातायात व्यवस्था बनाने के लिए रूट डायवर्ट करें। इस मामले में पहले अधिकारियों के बीच बैठक नहीं हुई है। शुक्रवार को अचानक वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। ऐसी स्थिति में जाम लगने की आशंका है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »