सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर के पास बृहस्पतिवार को एक टैंपो में बस ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो सवार दंपती और एक बालिका जख्मी हो गई। आसपास के लोगों ने बलरामपुर जनपद के उतरौला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के भड़रिया गांव निवासी सुखराम टैंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को वह पत्नी पायल (26) और बेटी कुमकुम (8) के साथ टैंपो से ही किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर स्थित जानकीनगर गांव के पास पहुंचा था कि तभी सामने से आ रहे बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें पास में ही पड़ने वाले बलरामपुर जनपद के उतरौला स्थित एक निजी अस्पताल पर लेकर गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। इस संबंध में बिजौरा चौकी इंचार्ज पप्पू गुप्ता ने बताया की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।