Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बैठक में विधायक और डीएम के बीच बहस

सिद्धार्थनगर। बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आक्रोशित हो गए। उन्होंने सिंचाई व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इसे लेकर डीएम से तीखी बहस भी की।
विधायक ने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष में उनके क्षेत्र में बाढ़ से बचाव को लेकर कोई कार्य नहीं हुए हैं। हालांकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी काम कराया गया है। विधायक ने अधिकारियों से इसकी सूची उपलब्ध कराने के लिए कही। उन्होंने डीएम को 16 बिंदुओं का पत्र सौंप जवाब मांगा है। डीएम ने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच करा ली जाएगी। कहीं कोई कमी होगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा। इस मामले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विधायक से बहस होने की बात से इनकार किया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »