सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक एक यात्री ने स्टेशन अधीक्षक से वेटिंग रूम खोलने लिए कहा तो स्टेशन मास्टर यात्री से उलझ गए। यात्री ने डीआरएम को शिकायती पत्र देकर स्टेशन अधीक्षक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।
शोहरतगढ़ कस्बे निवासी गोवर्धन दास लखमानी ईंट भठ्ठा संघ के कोषाध्यक्ष हैं। इन्होंने डीआरएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि मैलानी एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए एससी का टिकट लिया था। एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय काफी लेट थी। वेटिंग रूम को खोलने के लिए स्टेशन मास्टर से दो से तीन बार आग्रह किया। लेकिन उन्होंने दरकिनार कर दिया। जब उनसे शिकायत करने के लिए रजिस्टर की मांग की, तो वह भड़क गए और उन्होंने कहा कि रजिस्टर तुम्हें नहीं देंगे, जो करना हो जो कर लो। आवाज सुनकर कई लोग एकत्र हो गए। इस अभद्रता से वह काफी विचलित और दुखी हो गए। उन्होंने स्टेशन मास्टर रामशंकर यादव के दुर्व्यवहार के खिलाफ रेलमंत्री, सांसद जगदंबिका पाल, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष व जीएम गोरखपुर को लिखित शिकायत पत्र देकर ऐसे रेल कर्मी को तत्काल निलंबित कर हटाने की मांग की। स्टेशन मास्टर रामशंकर यादव ने बताया कि यात्री ने कहा वेटिंग रूम खोल दिजिए। मैंने कहा कि आप एक पहचान पत्र जमा कर दिजिए, क्योंकि स्टाफ की कमी है। जब ट्रेन आने संकेत हो जाएगी तो तब आप चाबी देकर पहचान पत्र लेकर चले जाइएगा। इस बात को लेकर वे उलझ गए। इसी बात को लेकर उन्होंने शिकायत की है।