Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: परदेसी मतदाता बनेंगे उम्मीदवारों के भाग्य विधाता

डुमरियागंज। लोकसभा, विधानसभा की तरह नगर पंचायत का चुनाव में भी प्रवासी यानी परदेसी वोटर हार-जीत में महत्वपूर्ण का निभा सकते हैं। मतदान के पूर्व प्रचार के अंतिम चरण में नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का पूरा जोर मुंबई, दिल्ली और पुणे, गुजरात, लखनऊ से वोटरों को उनके गांव और घर पहुंचाने पर रहा।

निकाय चुनाव में सबसे बड़ी चुनावी हलचल भारतभारी नगर पंचायत में दिखाई दी। जहां पर चुनाव लड़ रहे 17 प्रत्याशियों में से छह से अधिक प्रत्याशी मुंबई, दिल्ली और गुजरात, पुणे से व्यापार बिजनेस के सिलसिले में जुड़े हुए हैं। ऐसे में वह प्रदेश में रहने वाले वोटरों को सहेजने और उन्होंने मतदान से पूर्व घर तक पहुंचाने के लिए बस, ट्रेन और फ्लाइट के टिकट तक मैनेज की व्यवस्था की है। परदेसी वोटरों की दो बसें सोमवार की रात और मंगलवार की शाम को भारतभारी की सीमा में दाखिल हो गईं। इसी तरह डुमरियागंज क्षेत्र के माली मैंनहा और डुमरियागंज, औसानपुर के रहने वाले परदेसी वोटर भी विभिन्न साधनों से मंगलवार तक पहुंचना शुरू हो गए। जो मतदान के अंतिम समय तक चलने की उम्मीद है। बढनीचाफा क्षेत्र में भी सेहरि मरसतवा, बढनीचाफा के जो लोग मुंबई, दिल्ली, गुजरात रहते हैं उनकी आमद भी नगर पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तादाद में हुई है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि परदेसी वोटर किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में अगर थोक के भाव मतदान कर दें तो चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। परदेसी मतदाताओं के सहारे चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार उनके क्षेत्र में आ जाने से अपनी जीत को पक्की भी मान रहे हैं।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »