Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गैस सिलिंडर से लगी आग, तीन भाइयों की झोपड़ी जली

मिश्रौलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतिया गांव के टोला नवडीहवा में सोमवार को गैस सिलिंडर से फूस की झोपड़ी में आग लग गई। आग से तीन भाइयों की झोपड़ी जल गई। पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ितों के घर में खाने का सामान तक नहीं बचा है।

क्षेत्र के चेतिया गांव के टोला नवडीहवा निवासी गोवर्धन निषाद की फूस की झोपड़ी में शाम लगभग चार बजे गैस सिलिंडर से खाना बन रहा था। बताया जा रहा है कि इसी समय आग फैल गई और आग से घर में रखे दो सिलिंडर में भी विस्फोटे हो गया। जिसकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। आवाज सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा हुए। उधर आग बेकाबू हो गई और बगल की दो अन्य झाेपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों और चेतिया पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग से गोवर्धन के अलावा उसके भाई किशन निषाद, उदय राज निषाद की भी झोपड़ी जल गई। सभी लोग मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन करते थे। आग ने सबकुछ समेट लिया। अब भोजन के भी लाले पड़ गए हैं। हादसे के बार परिवार की स्थित को देखते हुए चेतिया चौकी इंचार्ज दुर्गा प्रसाद ने छह बच्चों के कपड़े खरीदे। वहीं, चेतिया बाजार के व्यवसायी मुन्नू गुप्ता ने राशन की जितनी सामग्री है, पीड़ितो को दी। चेतिया की रहने वाली समाजसेवी पदमा रानी ने परिवार वालों के लिए बर्तन खरीद कर मदद की। ग्राम प्रधान के पति मंगल सैनी ने मौके पर आर्थिक मदद दी। प्रधान प्रतिनिधि मुंसरीफ को मिली वह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के मुखिया से आवास दिलाने का आश्वासन दिया और उनके द्वारा जो मदद की जा सकती है वह करेंगे।
29 मई को है गोवर्धन के बेटे की शादी
आग ने गोवर्धन के अरमान को जला दिया है। उनके बेटे की 29 मई को शादी है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी। कपड़ा आदि सब खरीदा जा चुका था। गोवर्धन के मुताबिक शादी के लिए एक लाख रुपये नकद लाकर रखा था। सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। अब खाने के लाले पड़ गए हैं। बेटे की शादी कैसे होगी, कैसे परिवार चलेगा। समझ में नहीं आ रहा है। वहीं आग लगने के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »