डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गरदहिया में बारिश के बीच चल रहा मिट्टी कार्य
गांव के सफीकुल्लाह ने मनरेगा मे हो रहे धांधली और फर्जी कार्यों की डीसी मनरेगा से की शिकायत
संवाद न्यूज़ एजेंसी
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम गरदहिया में ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक तथा ग्राम पंचायत सचिव की सांठगांठ से बारिश के बीच मिट्टी का कच्चा कार्य कराने की शिकायत हुई है। आरोप है कि फर्जी ढंग से मजदूरों का मस्टररोल भरा गया।
गांव के शफीकुल्लाह ने डीसी मनरेगा को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर केवल पांच मजदूर कार्य कर रहे थे, लेकिन मस्टर रोल में 23 मजदूरों का जिक्र किया गया। इस संबंध में उन्होंने फोटो और साक्ष्य भी भेजा है। शफीकुल्ल्लाह ने बताया कि गांव के प्रधान, रोजगार सेवक व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा धन का बंदरबांट किए जाने की साजिश के तहत झमाझम बारिश में भी मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है। इसका कोई फायदा भी नहीं होगा।
ग्राम पंचायत गरदहिया में प्यारे मौर्या के खेत से माजिद के खेत तक कृषि बंदी- मिट्टी कार्य हो रहा है जबकि चारों तरफ सीवान में पानी का जमाव है। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम पर फर्जी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किया गया है, जहां पर 23 मनरेगा मजदूरों के नाम पर मास्टर रोल जारी है, जबकि मौके पर चारों तरफ पानी का सैलाब है।
वर्जन
शिकायती पत्र मिला है। बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि मौके की जांच कर रिपोर्ट दें। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बारिश के समय अगर मिट्टी कार्य हुआ है तो उसे शून्य घोषित किया जाएगा।
रविशंकर पांडेय, डीसी मनरेगा