सिद्धार्थनगर। पुलिस लाइन में रविवार को 43वीं वाहिनी एसएसबी एवं पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें पुलिस टीम ने एकतरफा मुकाबले में 106 रन से मैच जीत लिया।
राज्य पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट खोकर कुल 201 रन बनाए। अमित कुमार आनंद ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 04 चौकों की मदद से 37 रन एवं मनीष ने 20 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और आठ चौके के मदद से कुल 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 43वीं वाहिनी एसएसबी की टीम उप कमांडेंट शक्ति सिंह के नेतृत्व में 12.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाया, जिसमें एसएसबी के ओर से शक्ति सिंह ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। इस मैच में पुलिस की टीम 106 रनों से विजयी रही।
कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी शक्ति सिंह ने बताया कि इस मैच में 43वीं वाहिनी की ओर से उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह (उप कप्तान), मुख्य आरक्षी सरोज, देवाशीष दास, आरक्षी पवन, तारकेश्वर, दुर्गेश, प्रेमजीत, मदन मोहन, देवांशू और पवन मिश्रा एवं सीओ सदर अखिलेश कुमार, विनोद, विवेक मिश्रा, मनीष यादव, हरिवंश, इरफान लारी, मनीष, सुनील मिश्रा, अजय कनौजिया और सुनील ने भाग लिया।