Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मकान एवं भूमि पर कब्जा पाने को भटक रहे भाजपा नेता

सिद्धार्थनगर। जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा रोड पर ग्राम मधुबनी में खरीदे मकान एवं भूमि पर कब्जा पाने के लिए भाजपा नेता एक वर्ष से भटक रहे हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने डीएम संजीव रंजन को शिकायती पत्र देकर मकान और भूमि पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। मामले में डीएम ने एसडीएम नौगढ़ व एसओ मोहाना को संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

महराजगंज जिले के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह नन्हे ने बताया कि उन्होंने मोहाना थानाक्षेत्र के मधुबनी निवासी सादिया खान पुत्री अबुल कलाम से भूमि व मकान बैनामा कराया है। जिस पर गांव के ही कुछ लोग जबरिया कब्जा कर लिए है। उनका यह भी आरोप है कि उक्त भूमि एवं मकान में हिंदू धर्म विरोधी और धार्मिक उन्माद फैलाने की गतिविधियां संचालित की जाती है। साथ ही यहां पर देशविरोधी कार्य होता है और विपक्षी अवैध तरीके से भू-माफिया के कार्य में भी संलिप्त रहते हैं। जिससे वह मौके पर मकान एवं भूमि का कब्जा नहीं ले पा रहे है। उन्होंने डीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

महिला को जानमाल का खतरा
मोहाना थाना क्षेत्र के ही मधुबनी गांव निवासी सादिया तबस्सुम ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में मकान एवं भूमि कब्जा करने वालों से ही जानमाल का खतरा बताया है। उनका आरोप है कि विपक्षी उनकी मां को बरगला कर संपत्ति हड़पने की नीयत से उसकी हत्या कर सकते है। उसने पुलिस अभिरक्षा में मां से मिलाने एवं जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »