सिद्धार्थनगर। शहर के बांसी स्टैंड तिराहे के पास आबादी एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित मीट एवं मछली मंडी की दुकानों को भीमापार रेलवे ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट करा दिया गया। बार-बार नोटिस के बाद भी मीट व मछली दुकानदार ओवरब्रिज के नीचे नहीं जा रहे थे। नहीं लगा रहे थे। बृहस्पतिवार को एसडीएम नौगढ़ डॉ. ललित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व टीम ने इन दुकानों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की।
बांसी स्टैंड तिराहे के पास मीट व मछली की 20 दुकानें संचालित थी, जिससे इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लोगों का दुर्गंध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई लोगों की शिकायत के बाद इन दुकानों के लिए तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका ने भीमापार रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भूमि समतल कर स्थान निर्धारित कर दिया था। इन दुकानदारों को कई बार दुकान स्थानांतरित करने के लिए समय दिया गया, लेकिन इन्होंने स्वेच्छा से दुकानें नहीं हटाईं। जिसके बाद राजस्व एवं पुलिस टीम ने इन्हें बृहस्पतिवार को स्थानांतरित कर दिया। एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र का कहना है कि जनहित में मीट एवं मछली दुकानों को ओवरब्रिज के नीचे स्थानांतरित कर दिया गया। इसकी लोगों को जानकारी देने के लिए लाउडस्पीकर से शहर में प्रचार प्रसार भी कराया गया है। पुलिस एवं राजस्व टीम ने शहर में आवागमन दुरूस्त करने एवं राहगीरों को असहज करने वाले सड़क किनारे लगे होर्डिंग भी हटवाए।