Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बस की टक्कर से बाइक सवार जख्मी

लोटन। मोहाना थाना क्षेत्र मोहाना-लोटन रोड पर स्थिति सिकरी बाजार के पास बृहस्पतिवार रात बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में वह जख्मी हो गया। गंभीर हाल में जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी रामयश बृहस्पतिवार रात बाइक से शादी में अपने रिश्तेदारी नेपाल के पिपरहवा जा रहा था। अभी वह लोटन- मोहाना मार्ग पर स्थित सिकरी के पास पहुंचा था कि बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह जख्मी हो गया। आसपास के लोगों के मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एसओ मोहाना जीवन त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। संवाद