सिद्धार्थनगर। त्रिकोलपुर थाना क्षेत्र के इटवा बिस्कोहर मार्ग स्थित पेड़ाडी गांव के पास रविवार सुबह 9 बजे चलती बाइक से गिरी महिला की मौत हो गई। उसकी गोद में तीन माह की बच्ची थी। गनीमत रहा कि बच्ची बच गई है। लोगों को आशंका है कि तेज धूप के कारण उसे हीट स्ट्रोक हुआ होगा। हालांकि, परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। इस कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं होगा।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के छोटका बसंतपुर निवासिनी रिंका विश्वकर्मा (27) पत्नी शिवराम विश्वकर्मा शनिवार को अपने बच्चों को लेकर अपने मायके फूलपुर राजा आई थी। रविवार सुबह 9 बजे वह अपने पिता वेदे विश्वकर्मा के साथ अपने तीन माह की बच्ची को लेकर बाइक से इटवा आधार कार्ड बनवाने गई थी। वापसी के दौरान जैसे ही वह इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर पेडाडी स्थित अस्थाई गौशाला के सामने पहुंची तो गिर गई। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, उसके पिता ने उसे निजी अस्पताल सिकौथा पहुंचाया, जहां गंभीर देख उसे सीएससी इटवा भेज दिया गया। मृत महिला के पिता वेदे के अनुसार सीएससी इटवा पहुंचते ही रिंका की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक महिला के मायके व ससुराल में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनते ही रिंका के पति शिवराम अपने ससुराल फुलपुर राजा पहुंच गए और शव को अपने घर दाह संस्कार के लिए ले गए।करीब 8 साल पहले रिंका विश्वकर्मा का विवाह छोटका बसंतपुर निवासी शिवराम विश्वकर्मा के साथ हुई थी, उसके परिवार में दो पुत्री साध्वी 3 वर्ष, मानवी 3 है, जबकि एक पुत्र समर 7 साल का है।