शोहरतगढ़। नेपाल व भारतीय क्षेत्र में धान की रोपाई अधिकांश किसानों ने शुरू कर दी है, जिसके बाद यूरिया की मांग बढ़ती जा रही है। बढ़ी मांग के चलते तस्कर भारतीय क्षेत्रों की दुकानों से यूरिया खरीद कर खुनुवां के सीमाई क्षेत्रों के रास्ते से बाइक से नेपाल पहुंचा रहे हैं। तस्करी के इस खेल का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की लाख कोशिशों के बाद खाद की तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों पुलिस, एसएसबी और कृषि विभाग ने नेपाल भेजा जा रहा सैकड़ो बोरी यूरिया पकड़ कर सीज की। बृहस्पतिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तस्कर बाइकों पर यूरिया खाद लादकर तेजी से खुनुवां क्षेत्र के सीमाई इलाके से बार्डर पार कर नेपाल ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुकानदार सीमाई क्षेत्रों में गोदाम बनाकर खाद का स्टॉक रख लेते हैं। तस्कर दुकानदार से संपर्क कर यूरिया खाद, 450 से 500 रुपये में खरीद कर नेपाल ले जाकर बेच देते है। नेपाल में एक हजार से 12 सौ रुपये प्रति बोरी तक में यूरिया आसानी से बेच दी जाती है। दुकानदार इस खेल को बड़े ही होशियारी से अंजाम देते हैं, वह बड़े किसानों के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर अधिक मात्रा में यूरिया खाद की बिक्री कर देते हैं। किसान को जितनी जरूरत खाद की होती है वह लेकर चला जाता है। शेष खाद को दुकानदार सीमाई क्षेत्रों की दुकान में रखवा देते हैं और तस्कर को प्रति बोरी पांच सौ रुपये के हिसाब से बेच देते है। इस संबंध में सीओ शोहरतगढ़ गर्वित सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। यूरिया खाद की तस्करी रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं।