Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो की मौत

औराताल। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के औराताल चौराहे पर बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के सुरजी गांव निवासी मनोज चौरसिया (27) पुत्र रामसुधार व अमृत गोस्वामी (28) चिंताहरण बाइक से किसी कार्य से औराताल आए थे। दोपहर करीब ढ़ाई बजे बाइक से वापस लौटते समय आरा मशीन के सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मनोज गाड़ी के बंपर में फंस गया और पचास मीटर तक घिसटता रहा। दोपहर होने के कारण लोगों का आवागमन कम था और वाहन दुर्घटना के बाद फरार हो गया। घटना की जानकारी जब राहगीरों व ग्रामीणों को हुई, तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी। घटना स्थल से थोड़ी दूर गांव है, जहां से स्वजन भी तुरंत पहुंच गए और दोनों को उपचार के लिए सीएचसी बेंवा ले गए। जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। अमृत को उपचार के लिए बस्ती रेफर कर दिया। जिसकी बस्ती ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एक साथ गांव में दो युवकों की मौत से कोहराम मच गया। औराताल में लगे सीसी कैमरा में चेक करने पर स्कूल बस जाते दिख रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष डुमरियागंज बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा अज्ञात वाहन से बाइक सवार के दुर्घटना की जानकारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »