Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बिन बारिश लाल निशान से ऊपर बह रही बूढ़ी राप्ती

सिद्धार्थनगर। जिले और नेपाल में बारिश थमने के बाद भी बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर घटने के बावजूद खतरे के लाल निशान से ऊपर बना हुआ है। बृहस्पतिवार सुबह से ही राप्ती का जलस्तर घट रहा था, लेकिन , कूड़ा, घोघी व बानगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा था। फिलहाल अन्य नदियों के खतरे के लाल निशान से नीचे होने के कारण बाढ़ का खतरा टलता देख प्रशासन एवं बाढ़ पीड़ित राहत महसूस करते दिख रहे है।

एक सप्ताह पूर्व लगातार तीन दिन बारिश के बाद जिले में बारिश नहीं हुई। वहीं नेपाल में रूक-रूककर हुई बारिश से जिले की नदियों का जलस्तर गिरता और उठता रहा। बुधवार को बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 70 सेमी अधिक रहा जो बृहस्पतिवार को घट कर 11 सेमी ऊपर रह गया। नेपाल सहित अन्य जगहों पर बारिश कम होने से नदी बढ़ाव कम रहा, लेकिन नदी की धारा काफी तेज है, इससे किनारों पर कटान तेजी से हो रही है। नदियों में जलस्तर घटने के साथ ही किनारे पर कटान तेज हो गई है। बूढ़ी राप्ती नदी के उत्तरी तट पर उसका क्षेत्र में हथिवड़ताल गांव के तिवारीपुर टोला एवं दक्षिणी तट पर जोगिया क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास कटान हो रही है। साथ ही लोटन क्षेत्र में बेलौहा के पास कूड़ा नदी की कटान से बांध पर खतरा मंडरा रहा है।

तेज धूप और उमस से तिलमिलाए लोग
सिद्धार्थनगर। तीन की बारिश के बाद एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को सुबह से ही तेज धूप और उमस के कारण लोग बेहाल नजर आए। सड़क व दुकानों पर पसीने से भीगे लोग गर्मी से तिलमिलाए नजर आए। हालांकि सड़क पर आवागमन करने वालों की भीड़ रही। सरकारी कार्यालय व स्कूल खुलने से भी सुबह से ही सड़क पर लोगों का आवागमन अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अब मौसम साफ रहेगा, तेज धूप के साथ तापमान भी बढ़ेगा।

नदियों का जलस्तर (मीटर में)

नदी खतरे का स्तर बुधवार बृहस्पतिवार

राप्ती 84.900 82.640 81.880

बूढ़ी राप्ती 85.650 86.260 85.760

कूड़ा 83.520 80.940 81.310

घोघी 87.000 83.50 83.75

बानगंगा 93.420 93.30 92.80

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »