सिद्धार्थनगर। विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक और एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा मुख्यालय कटया दुबे में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविरों में 83 लोग रक्तदान करके महादानी बने, जबकि 91 लोगों ने पंजीयन कराया। ब्लड बैंक में रक्त की मात्रा कम होने पर इन लोगों को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। एक व्यक्ति के रक्तदान करने से सामने वाले की जान बच सकता है इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। सांसद ने रक्तदान करने वाले महादानियों का उत्साह बढ़ाया। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। इसलिए बिना डरे रक्तदान करें और दूसरों की जिंदगी बचाने का संकल्प लें। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।
बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान करने को लेकर आज भी लोगों के अंदर भ्रांतियां और डर हैं। लेकिन, डर को खत्म करना होगा। जब डर खत्म होगा तो मनोबल बढ़ेगा। इस दौरान 22 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया।
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर को प्राचार्य डॉ. एके झा, सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी ने संबोधित किया। इस दौरान रोटरी क्लब के सचिव अरुण प्रजापति, गोविंद प्रसाद ओझा, अधिवक्ता शेषमणि प्रजापति, एडीओ सहकारिता अंबरीश यादव, गोविंद प्रसाद ओझा, कलीमुल्लाह, रामकरन गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के डॉ. आशीष त्रिपाठी, डॉ. अजमल, डॉ. आशीष शर्मा, अशोक कुमार त्रिपाठी, विजय लक्ष्मी चौधरी मौजूद थे।
एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा मुख्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसडीएम प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया तो वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर शक्ति सिंह ने स्वयं रक्तदान करके कार्यक्रम की शुरुआत की। रक्तदान का सिलसिला तीन घंटे तक चला और 34 जवानों ने रक्तदान करके महादानी बनने का गौरव हासिल किया। कमांडिंग आफिसर शक्ति सिंह ने रक्तदान करने वाले जवानों को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो दूसरे व्यक्ति की जान बचती है। एसएसबी के जवानों से लोगों को सीख लेने की जरूरत है। यह देश की सीमा की रखवाली के साथ ही रक्तदान करके दूसरों की जान बचा रहे हैं। इनसे सीख लेने की जरूरत है। वहीं, कमांंडिंग आफिसर शक्ति सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर स्वास्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान के लिए आगे आए युवा
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय में कुल 27 लोगों ने रक्तदान किया। कुलपति ने कहा कि युवा पीढ़ी को रक्तदान करन के लिए आगे होना होगा। युवा जब आगे आएंगे तो समाज के अन्य लोगों में जागरुकता आएगी। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। इसलिए रक्तदान करके दूसरों के जीवन बचाने की मुहिम का हिस्सा बनें। रक्तदान वालों शिक्षक, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी, बैंककर्मी, एनएसएस और एनसीसी के कैडेटों ने रक्तदान किया। इस दौरान कुल सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ. दिनेश प्रसाद, प्रो. हरीश शर्मा, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।
एसएसबी के महादानी
एसएसबी के कमांडिंग आफिसर शक्ति सिंह के अलावा अखिलेश कुमार सिंह, विपुल शर्मा, रजनीश कुमार, नीतेश कुमार, राजेंद्र प्रकाश पाटिल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, इंद्रेश सरोज, मनीष कुमार गुप्ता, दिलीप एमआर, तारकेश्वर, नौ ज्योति कुवंर, राजकुमार कुमार गौतम, मानाधाता सिंह, मदन कुमार, सतबीर कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, राजकुमार, राजेश कुमार पांडेय, नवनीत कुमार, प्रवीन, पवन कुमार मिश्र, कौशलेंद्र उपाध्याय, इंद्रशेन चौधरी, राधेश्याम प्रसाद, मनजीत प्रजापति, मनीष कुमार, यादव सनी, सुरजीत कुमार वर्मा, अशोक कुमार, नीरज शर्मा, कुमार इशांत एस, आरएलएन राजू, पाउल मुर्गन एस, दाने बाबा साहेब, साजिद हुसैन खान, गुंजन गजानन, जसवंत कुमार ने रक्तदान किया।
विश्वविद्यालय के महादानी
अतुल कुमार रावत, विवकेश सिंह, आशीष यादव, राहुल वर्मा, आशीष त्रिपाठी, जितेंद्र, इंद्र कुमार सिंह, रघुवीर, शैलेश कुमार, कुमारी कीर्ती शर्मा, डॉ. अरुण द्विवेदी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुमित्र चंद्रा, रामराज, निधि मधेशिया, कृष्णा प्रसाद, विवेक शुक्ल, मो. असलम शेख, सिद्धार्थ जायसवाल, सोएब अख्तर, अबनक हुसैन, मनीषा मिश्रा, अनिल कुमार, मुस्कान, विकास कुमार, राजेश कुमार, दुर्गा प्रसाद दीक्षित, राकी यादव ने रक्तदान करके महादानी बनने का गौरव हासिल किया।
मेडिकल कॉलेज के महादानी
जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, बृजेश चौबे, प्रभात जायसवाल, कमलेश कुमार, लखपति शर्मा, किंकेश्वर त्रिपाठी, रामकरन यादव, विजय गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, मोहित कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार गौड़, शादाब, कोच सत्यप्रकाश त्रिपाठी एवं विवेक मणि त्रिपाठी, सुधीर श्रीवास्तव, तेज प्रकाश यादव, राजेंद्र कुमार रुंगठा, अमृता रुंगटा, प्रभाकर सिंह, श्रवण कुमार पटवा हरिकेश मौर्य ने रक्तदान किया।