Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत बढनी में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की मौजूदगी में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि व सभासदों की बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को हुई। जिसमें 20 कार्यों का प्रस्ताव पास किया गया। इसमें नाली की साफ-सफाई, जलभराव से मुक्ति, सड़क के निर्माण के अलावा पूरे नगर में वाईफाई के साथ कैमरा लगवाए जाने के प्रस्ताव शामिल रहे। इसके साथ ही नगर पंचायत का नगर पालिका के रूप में विस्तार किए जाने, पूरे नगर में ट्रांसफार्मर के अलावा नगर में मरम्मत के अभाव में हैंडपंप खराब होने की वजह से लोगों को होने वाली परेशानी दूर करने के लिए खराब हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने, नगर में एंबुलेंस की व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में सभी सभासदों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जलनिगम परिसर में पौधरोपण किया। बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवीन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि, सभासद मो.निसार अहमद, सरोज देवी, मनोज यादव, मो. अकबर, मो.निजाम अहमद आदि मौजूद रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »