सिद्धार्थनगर। बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में पहली बार पीजी की कक्षाएं शुरू हुई हैं। अब शहर के छात्र-छात्राओं को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय या बांसी व शोहरतगढ़ जाने की नौबत नहीं आएगी। बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय में पहली बार पीजी में प्रवेश शुरू हुआ है, जिसमें हिंदी, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र के 60-60 सीटें हैं। बीकॉम की भी कक्षाएं प्रारंभ हुई हैं। इसमें कुल 160 सीटें हैं।
महाविद्यालय में पिछले वर्ष छात्र-छात्राओं की संख्या 850 थी, इसमें इस वर्ष एनसीसी, रोवर रेंजर व एनएसएस की भी कक्षाएं प्रारंभ हुुईं हैं, साथ ही कैंपस इंटरव्यू भी कराते हैं। अब इन बच्चों को शहर से दूर शिवपति पीजी कॉलेज व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जा रहा है, हालांकि, प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं शुरू होने से अब हमें शहर के बाहर पढा़ई करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। महाविद्यालय में कैंपस इंटरव्यू भी होता है।
इफ्फत दानिश, छात्रा बीए द्वितीय वर्ष
महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। शहर से बाहर जाकर पढ़ाई करके पीजी डिग्री हासिल करना था कठिन था।
निगार,छात्रा बीए द्वितीय वर्ष