Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: वॉलीबाल प्रतियोगिती में नेपाल एफपीएफ जवानों ने जीता मैच

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी अलीगढ़वा में एसएसबी जवानों और नेपाल की एफपीएफ चाकरचौड़ा कपिलवस्तु नेपाल के बीच खेला गया,जिसमें नेपाल टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया।

एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी अलीगढ़वा और नेपाल की एफपीएफ चाकरचौड़ा के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए कमांडिंग अधिकारी एसएसबी 43वीं वाहिनी शक्ति सिंह वॉलीबॉल मैच में एसएसबी की ओर से राजपाल सहायक कमांडेंट कप्तान के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हितेश डेका, राजेश कुमार यादव, आरक्षी रंजित कुमार, महेश लकरा, अर्जुन रजक और आरक्षी अविनाश एवं चाकरचौड़ा एपीएफ नेपाल की ओर से निरीक्षक सरोज जंग कुंवर कप्तान के नेतृत्व में पारस मल्ला, नवीन ओकड़ा, हेमंत कुंवर, कमल भारती, गम बहादुर क्षेत्री, जीसीए लेखा और तिलक जीसी ने भाग लिया। नेपाल टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया। कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि इस तरह के मैच के माध्यम से हम युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। जिससे वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें तथा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत कर अपना एवं अपने क्षेत्र के नाम रोशन करें। साथ ही इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैच से दोनों देशों के सुरक्षा विभागों के बीच समन्वय स्थापित होता है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »