Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: चढ़ रहा है पारा, अभी और बढ़ेगी गर्मी

सिद्धार्थनगर। आसमान साफ होने के कारण दोपहर हो रही तेज धूप बर्दाश्त नहीं हो रही है। धूप की चपेट में आने वाले लोग बीमार हो रहे हैं। हालांकि, गर्मी 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण तापमान तेजी से नहीं बढ़ रहा है। तीन दिन हवा की चाल मंद होने का पूर्वानुमान है, उसके बाद पारा और ऊपर चढ़ेगा, गर्मी बढ़ जाएगी।जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था। तापमान में आंशिक वृद्धि हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार सामान्य अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस है। लू का पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन धूप की चपेट में आने वालों की सेहत पर खराब असर पड़ेगा।
दोपहर की धूप के दौरान शहर की सड़कों पर दोपहिया वाहनों व पैदल चलने वालों की संख्या कम हो जा रही है। अधिक आवश्य कार्य होने पर ही लोग दोपहर में धूप में घर से बाहर निकल रहे हैं। पार्कों में भी सुबह 7 बजे के बाद चहल पहल कम हो रही है, क्योंकि सुबह से ही हो रही तेज धूप बर्दाश्त नहीं हो रही है।

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन तक बादल आने का पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन हवा की रफ्तार तेज रहेगी। पांच जून के बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी।
————
हीट स्ट्रोक से बीमार हो रहे हैं लोग
सिद्धार्थनगर। तेज धूप की चपेट में आने वाले लोग हीट स्ट्रोक से बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में उल्टी, दस्त और बुखार बढ़ गए हैं। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से 250 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें 20 से 25 प्रतिशत मरीज उल्टी दस्त वाले ही है। मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीज आ रहे हैं। ओपीडी के साथ इमरजेंसी में भी उल्टी, दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दोपहर की धूप लगने के बाद तबीयत बिगड़ रही है।

ये करें उपाय
-पर्याप्त मात्रा में पानी पीये-दोपहर की धूप बाहर निकलें तो सिर ढक लें
-भोजन, नाश्ता सुपाच्य करें, बासी भोजन न खाएं
-खुले स्थान पर खुले में बिकने वाले खाद्य सामानों का न खाएं
– धूप से छांव में जाएं तो ओआरएस घोल या नींबू पानी पीएं

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »