Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: शव की शिनाख्त के लिए पड़ोसी जनपदों में खाक छान रही पुलिस

सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के पचमोहनी के गांव के पुलिया के नीचे मिली लाश की शिनाख्त के लिए खेसरहा पुलिस पड़ोसी जनपदों में खाक छान रही है। मृतक का फोटो भी चस्पा करवा रही है। बावजूद इसके सात दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर के अगले हिस्से में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस का मानना है कि सिर के बल पुलिया से नीचे गिरा होगा और चोट लगने से मौत हो गई होगी। लेकिन शव की पहचान न होने तक अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।क्षेत्र में स्थित पचमोहनी गांव के सीमा में बांसी-खलीलाबाद मार्ग पर पुलिया के नीचे आठ जून को 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। बकरी चराने गए लोगों ने देखने के बाद राहगीरों को बताया था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर किया। मृतक के नाम से खून निकल रहा था और गले के पास चोट के निशान मिले थे, जिससे लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के अगले हिस्से में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। ऐसे में आशंका है कि वह मुंह के बल पुलिया से नीचे गिरा होगा और सिर में चोट से मौत हो गई होगी। वहीं, शव की पहचान के लिए पुलिस पड़ोसी जनपदों का खाक छान रही है। लेकिन घटना के सात दिन बाद भी मृतक कहां का था, पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है। मृतक के हाथ पर पचपेड़वा लिखा हुआ था। इस वजह से पुलिस की नजर बलरामपुर जनपद पर टिका हुआ है। क्योंकि यहां पचपेड़वा स्टेशन और थाना दोनों है। इसके साथ ही बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, बलरामपुर और महराजगंज जनपद के थानों में मिसिंग रिपोर्ट की पड़ताल कर रही है कि कहीं मिसिंग का केस तो दर्ज नहीं है। इस संबंध में एसओ खेसरहा शशांक कुमार सिंह ने बताया कि अभी शव का शिनाख्त नहीं हुआ है। पड़ोसी जनपदों में पुलिस टीम जाकर जानकारी ले रही है। फोटो चस्पा करवाया जा रहा है, जिससे पहचान हो सके।

हत्या कर पुलिया के नीचे छोड़ दिया था शव
एक माह पहले खेसरहा थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में मायके में रह रही महिला की पुलिया के नीचे लाश मिली थी। उसके सिर पर प्रहार किया गया था। जांच में जुटी पुलिस ने छानबीन में पाया कि महिला की हत्या हुई है। कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतका की भाभी ही निकली थी।

पुलिया के नीचे मिली थी लाश
वर्ष 2021 में आठ जून को ढेबरुआ थाना क्षेत्र के चरनहवा पुल के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। चोट से मौत की बात सामने आई थी। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हुलिया नेपाली जैसा लगा रहा था। घटना स्थल पर नेपाल सीमा से कुछ ही किलोमीटर पर था। लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे कि हत्या करके शव को पुल के नीचे कोई छिपा गया है। लेकिन शिनाख्त न होने से पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »